Sunday, 26 June 2016

मेरी कहानी


मेरे बारे में जान कर क्या करोगे  ए यार ततुम ,
बस इतना जान ले
मैं वो सितारा हूँ जिसे गर्दिश ने भी ठुकरा दिया...
किस्मत भी अपनी किस्मत पे रोती है,
मुझ जैसा शागिर्द पाकर,
अपनों की तरह यादो ने भी भुला दिया..
मतलब से आया जो भी आया अपना बनकर,
हर एक रिश्ते के टूटते टूटते
अपने नजरो में ही मुझे गिरा दिया.
इतना भी मुस्किल नहीं था
एक बार तो सच बोला होता,
पर सारे ही बेगुनाह रहे वो,
कतल मेरा कर के,
संगदिली उन्होंने दिखाई  और बेवफा  मुझे  बना दिया ..
एक सपने ही थे जो साथ थे मेरे
तिल तिल कर के  टूटे सरे
नींदों के साथ हर सपना भी मैंने सुला दिया ..
आये थे सब बस आशियाँ उजाड़ने मेरा..
घर मेरा उजाड़ करे
मुझे ही मुजरिम बना दिया..

No comments:

Post a Comment