Sunday 26 June 2016

मेरी कहानी


मेरे बारे में जान कर क्या करोगे  ए यार ततुम ,
बस इतना जान ले
मैं वो सितारा हूँ जिसे गर्दिश ने भी ठुकरा दिया...
किस्मत भी अपनी किस्मत पे रोती है,
मुझ जैसा शागिर्द पाकर,
अपनों की तरह यादो ने भी भुला दिया..
मतलब से आया जो भी आया अपना बनकर,
हर एक रिश्ते के टूटते टूटते
अपने नजरो में ही मुझे गिरा दिया.
इतना भी मुस्किल नहीं था
एक बार तो सच बोला होता,
पर सारे ही बेगुनाह रहे वो,
कतल मेरा कर के,
संगदिली उन्होंने दिखाई  और बेवफा  मुझे  बना दिया ..
एक सपने ही थे जो साथ थे मेरे
तिल तिल कर के  टूटे सरे
नींदों के साथ हर सपना भी मैंने सुला दिया ..
आये थे सब बस आशियाँ उजाड़ने मेरा..
घर मेरा उजाड़ करे
मुझे ही मुजरिम बना दिया..

Sunday 5 June 2016


हाँ बस इसी पल वक्त रुक जाये,
जब लब तेरे मेरे लबों हे टकराये।
मोड दे कोइ वक्त की रफ्तार को,
रूहो के मिलने का वक्त ये
कभी बीत ना पाये।।
खुलने लगीं जैसे गिरहे जिंदगी की,
दो दीवानों ने प्यार कि डोर एसे उलझाये,
दोनो दिलों में अजीब सी उलझन
कैसे दिल की बात आँखों से समझाये।
उडने लगे शरारे शबनम के,
एसे जले दो जिस्म इश्क की लौ में
प्यार की फुहार से जीवन नम हो जाये।
रोक दे तू ये वक्त ऐ कुदरत,
दो कोरी रूह ये हर बंधन तोड जाये।।।।

Saturday 4 June 2016

कसम


हर कसम मिलाने से जो कसम बनती है,
उस कसम की कसम उतना चाहा है तुम्हे.
हर इन्तेजार जोड़ जो इन्तेजार होती है,
उतने सदियों के इन्तेजार से पाया है तुम्हे...
कोई नहीं कर सकता बयाँ वो अल्फाज़ मेरे,
ना कोई अदा दिखा सकती जज्बात मेरे,
हर चाहत मिलाने से जो चाहत बनती है,
उतनी शिद्दत से मैंने चाहा है तुम्हे.
जिस तरह आखरी सांस जानती है कीमत ज़िन्दगी की,
सदियों से सुखी धरती को मिले कुछ फुहारे खुसी की,
इनसे भी कुछ ज्यादा रखते हो मायने तुम मेरे लिए,
अब धड़कन नहीं तुम हो वजह मेरी ज़िन्दगी की...
हर जनम मिला कर जो जनम बनती है,
उस जनम से भी परे जन्मो तक
साथ तेरे रहने का वादा पाया है मैंने...
हर कसम मिलाने से जो कसम बनती है. 

Friday 3 June 2016

पनाह

थक गये होगे तुम,
आओ मेरी पनाहो में बैठो.
चाहो तो काट लो कुछ पल आराम के,
आओ प्यार की छाँवो मे बैठो.
यकीन रखो साथ देंगे तेरा हम
साये की तरह,
तेरे अपने है हम ना समझ
पराये की तरह..
आँखें तेरी चुमके आ
अपने सपने तेरी आँखों में भरदूँ,
टूटे तेरे सपनों को
अपना घर दूँ...
मैं तुम्हें यूँ ही निहारता हूँ
तुम हो जाओ मेरे गाँव मेँ ...
आओ बैठो कुछ पल ....
माना धोखे मिले तूझे,
पर यकीन कर तेरे अपने हैं हम,
जिसने दम तोड दिया है,
वही सारे सपने है हम.
थाम लो वफा की डोर ये,
तू भी तो है वफा की चाह में ...
आ जाओ मेरी पनाह में ..

Wednesday 1 June 2016

STARRY NIGHT


They have been with me like my own,
The glittering, shining stars above.
Talking to me the whole night,
Teaching me what's wrong, whats right.
They have given me shelter
When I was a homeless boy.
Filled with suffering
Far from Joy.
I was talking to them
holding my head up,
With tears flooding my eyes,
Why's this happening to me,
Is it my fault?
I tried to control myself
As my tears rolled down my cheeks.
Watching the city falling asleep.
I look up for the answer
Since I've heard somewhere,
That God lives in the sky
Far away from here
The night was so starry
So beautiful and bright.
Million of stars were shining,
Like diamond floating in the sky.
Crested and curled, topaz red
Yellow and white,
high above,
As if they were playing together
When I felt a blow hitting my face
As if it was saying :
We were always with you in your pace.
Stars started to shine even more
Gathering together like waves at sea shore.
And they began talking to me
Asking me why you are so sad?
We are your friends
Look above your head .
We have been with you since your birth
You are blessed with our blessings
You are our special child living on earth.
We know your pain
And all your secrets .
We are here for you , mate .
Others may have daytime for living
But we are your family
and this starry night is all yours.
We will always be with you
Protecting you from all the troubles .
Since that very moment
I have been talking to them every nigt
Shared all my secrets
I have gathered in my heart...