Tuesday 15 November 2016

दर्द तो होगा


यू हि नहीं नम हे ये नैन बेचारे,
निकले हे अश्क
कोइ मर्ज तो होगा ,
गर बहारों में महकेगी जो जिंदगी
तो जिंदगी का मौसम कभी शर्द भी होगा.
न वक़्त से शिकायत है ना लोगो से,
दिल ही तो है ना
जबतक धडकेगा
दर्द तो होगा ..

Friday 11 November 2016

Ishq Aur Ehsaan


Kal the jo apne,

wo aaj ajnabi anjan ho gaye..

Ishq me kiya gaya har kaam unka

aaj ehsaan ho gaye.

Hum se teri meri ka fasla kitna jaldi tay karte hai rishte ye,

kabhi khamoshiyo me bhi baatein hoti thi, ,

aaj juban ke sath sath aankhe bhi bezuban ho gaye..

Har lamha sambhala rishta humne khud ki najro me gir kar,

aaj jara si narazagi kya dikhayi

to sabki najar me bewafa beimaan ho gaye..

Socha tha ishq kar ke milegi rooh ko rahat apni,

dil diya use aur hum bejaan ho gaye..

Monday 7 November 2016

फिर से प्यार


हर शिकवे शिकायत दिल से बस दूर कर दे ,
फिर से प्यार करना सिख लूं मैं
तू मुझे इतना मजबूर कर दे..
जिस एहसास को दफना दिया मैंने दिल के कोने में कही,
जिस रास्ते से निकल आया मैं दूर कहीं,
ले चल उन रास्तो पे फिर से,
उस जमीन को तू फिर से नूर कर दे ..
फिर से प्यार करना सिख लूं मैं,
तू मुझे इतना मजबूर कर दे ..
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी के मायने दे जा,
ख़ुशी से दू तर कर दे..
बेफिक्रे मलंग सी इस ज़िन्दगी को .
तू अपने प्यार से बेसबर कर दे..
खोने के डर का एहसास दे तू,
पाने की खुशी की अहमियत फिर हो मुझे,
फिर से रुला मुझे उस प्यार के लिए,
फिर से प्यार हो मुझे,
पत्थर हो गया मैं इस पत्थर से लोगो के बिच,
तू मुझे अपने प्यार से कोहिनूर कर दे,
फिर से प्यार करना सिख लूं मैं,
तू मुझे इतना मजबूर कर दे .. 

Sunday 30 October 2016

मोहब्बत के पैमाने



चल इस बार सोच का नहीं
ज़िन्दगी का दायरा बढ़ाये हम दोनों ,
तेरे हिस्से का ग़म मेरे हिस्से में आ जाये
और मेरे हिस्से की खुसी तेरे हिस्से समां जाये ..
चल इस बार बातो से नहीं
ज़िन्दगी से एक हो जाये हम दोनों,
तेरा दिल रहे
और मेरी साँसे हों..
चल इस बार बढ़ाये हम दुआओं का दायरा
मेरी दुआ तुझे लगे
और तेरी मुफ्लिशी मुझे लग जाये ..
अलग रहकर एक रहे हम
कोई बंधन कोई जोर हमे अलग न कर पाए ..
इस बार बदलते है पैमाने इश्क के
दिलो से नही आँखों सी मोहब्बत हो अपनी
एक रोये तो दूसरा न खुस रह पाए ..
किताबो से परे कहानियों से आगे
एक ऐसी प्रेम कहानी लिखी जाये तेरी और मेरी,
साँसे ख़त्म हो जाये हमारी
पर ये दास्तान ख़त्म न हो पाए ...

Wednesday 5 October 2016

जंग और इंसान


तबाही का ये मंजर देखो,
हरियाली को तरसती धरती ये बंजर देखो॥
हर एक जर्रा बयान कर रही दास्तां जंग की ,
जंग के हिमायतियों तुम ये मंजर देखो ॥
खून से सनी हुई ये खेते देखो ,
तबाही की कहानी सुनाती ये रेतें देखो ॥
जहां तहां बिखरे कटे हुए ये अंग देखो ,
जंग के हिमायतियों
तुम ये भयानक रंग देखो ॥
तड़पती चीखे , टूटती साँसे देखो ,
टूटती चुड़ियाँ उजड़ती मांगे देखो॥
गर्दिशों के वो दिन देखो ,
सिसकती हुई वो राते देखो,
बेटे को रोटी मान की आंखे देखो ,
बाप को गले लगाने को तरशती उन बच्चो की बाहें देखो ॥
उजड़ा हुआ वो सहर , बंजर बने वो गाँव देखो,
खून की नदी बहती हार जीत की वो नाओ देखो ॥
तुमने तो दिखा दी घर बैठे अपनी देशभक्ति ,
मिल गयी तसल्ली मिल जाएगा श्रेय
पर जिनहोने सबकुछ गवाया उनका हाल देखो ॥
घर बैठे तुम जंग का रंग देखो॥
अगर हम निभा रहे देशभक्ति
तो वो भी तो अपना फर्ज़ निभा रहे है,
क्यू लड़ी जा रही जंग
क्या होगा इससे हासिल
बिना सोचे ये बस जान गवाए जा रहे है ॥
जंग से कोई कुछ पता नहीं बस गवाता है,
गुनहगार तो बचे रह जाते है,  बेगुनाह मारा जाता है ॥
छोड़ जाते वो पीछे बस आफ्नो को रोने के लिए,
हो जाती ज़िंदगी वीरान उनकी
नहीं बचता कुछ फिर खोने के लिए ॥
जंग तो बस कुछ दिनो की बात है
फिर खत्म हो जाता है,
पर इसका दर्द और दाग ताउम्र रह जाता है ॥ 

Tuesday 6 September 2016

रात और चाँदनी



रात के आगोश मे
चाँदनी जो पिघल रही है॥
काजल सरीखी काली रात मे
रोशनी सी जल रही है॥
सरक रही धीरे धीरे घूँघट जो बादलों की,
हवाएँ उड़ा रही हया जो आंचलों की,
लोक लाज की दहलीज़ लांघ आज चाँदनी ,
खुद से निकल रही है॥
रात के आगोश मे
चंदनी जो पिघल रही है ॥
तारों की जमीन पर पाँव रखे,
हर कदम वो रात के पास आ रही है,
रात भी उसका दमन थामे खिच रहा उसे अपनी ओर,
सन्नाटे सी ये रात और गहरा रही रही है॥
हर एक दूरियाँ खत्म हो रही अब ,
रात भी तड़प रहा सामने को इसे खुद मे,
एक दूजे को होने के लिए दो रूनहे मचल रही है ॥
रात के आगोश में
चाँदनी जो पिघल रही है ॥
हाथ थामे ये रात की
छोड़ रही बादलों का दामन ,
हो रही पराई ये चाँदनी हर बंधन से,
बढ़ रही उस गली जहां है उसका साजन ,
डोली सजी है आज तारों की
और चाँदनी अपनी दुल्हन बन रही है ॥
रात के आगोश मे
चाँदनी जो पिघल रही है ॥ 

Monday 5 September 2016

तुम वही थे ॥



तुम आए गुजरे थे राहों से होकर मेरे,
पर समझ न सके हम के तुम वही थे ॥
दहलीज़ पर रुके थे तुम इत्तेफाक से मेरे,
पर समझ न सके हम के  तुम वही थे ॥
शिकायते और दुआएं बदस्तूर जारी थी खुदा से
गुमान तो ये भी था के तुझे तेरी आहाट से पहचान लेंगे हम ,
तुम आए , रुके भी और चले बेरुख भी हो लिए
पर समझ न सके हम के तुम वही थे ॥
खिलौने से हो गए रिश्ते और बच्चो से हम
शिकायत रहती जितना मिल जाए कम ही है ,
न मिले खिलौने तो रोना धोना
मिल जाए तो कदर नहीं और नए और बेहतर की फिराक मे हम,
शायद यही वजह थी जो हम समझ न पाये तेरी एहसास को
तुम थे वही
पर समझ न सके हम के तुम वही थे ॥
चलो खैर तुम रुके नहीं पर आए तो सही,
खुसकीसमाती है के अपने होने का एहसास दिलाये तो सही।
इसी एहसास इसी बात की खुसी है॥
दिनो से सिकायत रहेगी तुम्हें रोक न पाये ये कुछ देर और
जिस रोज तुम आए अब हमे हर रात से खुसी है ॥
अब तनहीयों और चाँद से ताउम्र तेरा जीक्र करेंगे
के हाँ तुम वही थे
हाँ तुम वही थे ...

Wednesday 31 August 2016

ए मेरा भला चाहनेवालों


ए मेरा हीत चाहने वालों
चलो तुम भी अपना फर्ज़ निभा लो,
हो गया है वक़्त तुम्हारे अपनापन दिखने का
मेरी बेबसी पे चलो तुम भी तरस खा लो ...
दिखा लो अपना अपनापन
दिखावे की सहानुभूति की बहोत जरूरत है मुझे भी ।
बड़प्पन दिखने का मौका है तुम्हारे पास,
और हक़ है तुम भी ॥
लो हूँ बैठा हार कर मैं भी ,
आओ अपनी नसीहत लेकर
चाहो तो अपना दुखड़ा भी सुना लो ॥
ए मेरा हीत चाहने वालों
चलो तुम भी अपना फर्ज़ निभा लो॥
व्यापार ये सहानुभूति का बड़ा खूब है ना,
कतरा फर्क नहीं पड़ता आपके दर्द से किसी को,
आ जाते बस सब सहानुभूति देने
पर दर्द बांटने को तैयार कोई ना।
लेन देन का ये व्यापार फिर भी बदस्तूर जारी रहेगा ,
इंसानियत पर ये सहानुभूति का दिखावा
हुमेसा भरी रहेगा ...
चलो आज मुझे भी जरूरत है सहानुभूति की मेरे हितैषियों ,
अपना हाथ जरा आजमा लो,
ए मेरा हीत चाहने वालों
चलो तुम भी अपना फर्ज़ निभा लो,

मोहब्बत ??




कितने झूठे होते है ये
मोहब्बत के वादे ,
देख आज तू भी ज़िंदा है और मैं भी ॥
हक़ीक़त जो थे कभी
वो बन गए आज वादे,
देख मैं भी खुस हूँ और तू भी ॥
साँसो सरीखा था इश्क़ हमारा
जिस्म से चलकर रूहों मे बस्ता था इश्क़ हमारा,
कभी सुना नहीं था साँसो और रूहों के बिना
कोई जी सकता है यहाँ ,
बस कहने बातें ही थी वो सायद
देख तू भी जी रहा है ,
और मैं भी ॥
वादा तो ये भी था के क़यामत तक का साथ होगा,
चाँदनी रातो से आँसू भरे तनहाई तक साथ होगा,
पर चल दिये ऐसे अजनबी से
के मूड के भी देखना मुनासिब नहीं समझा आपने,
आफ्नो से लेकर परायों तक का सफर,
बहोत जल्दी तय किया आपने॥
बातें ही थी सायद सब ये,
देख तू भी नहीं शर्मिंदा है और ज़िंदा हूँ मैं भी ॥
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे ॥

Sunday 28 August 2016

कश्म्कश



तेरे करीब आये
या तुझसे दुर जाये?
कशमकश में है दिल
ये रिश्ता कैसे निभाए?
तुमने तो खींच दी है
दोस्ती की लकीर बीच में,
उस लकीर के हम पार कैसे जाये?
तूझे पाने का अरमान भी है
तूझे खोने का डर भी।
कह दे तो तू तोड दे ना दोस्ती,
ना कहें तो किसी और का ना हो जाये तू,
मानता नहीं ये दिल मेरा
इस दिल को कैसे हम समझायें ...

Saturday 27 August 2016

मैं


ना धोखे से  ना तरस से ,
आए कोई तो आए बस  अपनेपन की  गरज से ॥
अकेला हु  पर  टूटा  नहीं मैं ,
आदत  है  भीड़  से अलग  रहने  की
ज़िंदगी  की दौड़ मे पीछे छूटा नहीं मैं,
आगे  बढ़ जाओ  या साथ निभाओ
मर्जी तुम्हारी दौड़ का  हिसा बनो
या कुछ पल सुकून के  साथ बैठ मेरे साथ बिताओ ॥
आओ तो साझा करने यादें हसीन
पर आओ एक अदब से ...
एक ढूंढो तो  लाखो  मिलेंगे,
मुझसे बेहतर बेतहाशा मिलेंगे॥
हाथ थामो उनका या साथ हो जाओ,
ज़िंदगी चाहे जैसे तुम वैसे बिताओ॥
दूर से ही मैं खुस हूँ अपनी शर्तो पे,
के बदला या झुका नहीं मैं
ज़िंदगी  और वक़्त  के किसी आजमाइसो से॥
लोग आए रुके  और चल दिये,
रात के मुसाफिर थे सारे,
अकेलेपन अंधेरा मिला तो मैं दिखा
फिर उजालों मे अपने रक़ीबों के साथ वो निकल दिये...
खुश हूँ मैं एक पड़ाव बनके
के जब सारे भाग दौड़ से तुम थक जाओगे,
आखरी सफर का पड़ाव सा हूँ मैं तेरे
मेरी ही आगोश मे तुम चैन की नींद पाओगे ...

Sunday 26 June 2016

मेरी कहानी


मेरे बारे में जान कर क्या करोगे  ए यार ततुम ,
बस इतना जान ले
मैं वो सितारा हूँ जिसे गर्दिश ने भी ठुकरा दिया...
किस्मत भी अपनी किस्मत पे रोती है,
मुझ जैसा शागिर्द पाकर,
अपनों की तरह यादो ने भी भुला दिया..
मतलब से आया जो भी आया अपना बनकर,
हर एक रिश्ते के टूटते टूटते
अपने नजरो में ही मुझे गिरा दिया.
इतना भी मुस्किल नहीं था
एक बार तो सच बोला होता,
पर सारे ही बेगुनाह रहे वो,
कतल मेरा कर के,
संगदिली उन्होंने दिखाई  और बेवफा  मुझे  बना दिया ..
एक सपने ही थे जो साथ थे मेरे
तिल तिल कर के  टूटे सरे
नींदों के साथ हर सपना भी मैंने सुला दिया ..
आये थे सब बस आशियाँ उजाड़ने मेरा..
घर मेरा उजाड़ करे
मुझे ही मुजरिम बना दिया..

Sunday 5 June 2016


हाँ बस इसी पल वक्त रुक जाये,
जब लब तेरे मेरे लबों हे टकराये।
मोड दे कोइ वक्त की रफ्तार को,
रूहो के मिलने का वक्त ये
कभी बीत ना पाये।।
खुलने लगीं जैसे गिरहे जिंदगी की,
दो दीवानों ने प्यार कि डोर एसे उलझाये,
दोनो दिलों में अजीब सी उलझन
कैसे दिल की बात आँखों से समझाये।
उडने लगे शरारे शबनम के,
एसे जले दो जिस्म इश्क की लौ में
प्यार की फुहार से जीवन नम हो जाये।
रोक दे तू ये वक्त ऐ कुदरत,
दो कोरी रूह ये हर बंधन तोड जाये।।।।

Saturday 4 June 2016

कसम


हर कसम मिलाने से जो कसम बनती है,
उस कसम की कसम उतना चाहा है तुम्हे.
हर इन्तेजार जोड़ जो इन्तेजार होती है,
उतने सदियों के इन्तेजार से पाया है तुम्हे...
कोई नहीं कर सकता बयाँ वो अल्फाज़ मेरे,
ना कोई अदा दिखा सकती जज्बात मेरे,
हर चाहत मिलाने से जो चाहत बनती है,
उतनी शिद्दत से मैंने चाहा है तुम्हे.
जिस तरह आखरी सांस जानती है कीमत ज़िन्दगी की,
सदियों से सुखी धरती को मिले कुछ फुहारे खुसी की,
इनसे भी कुछ ज्यादा रखते हो मायने तुम मेरे लिए,
अब धड़कन नहीं तुम हो वजह मेरी ज़िन्दगी की...
हर जनम मिला कर जो जनम बनती है,
उस जनम से भी परे जन्मो तक
साथ तेरे रहने का वादा पाया है मैंने...
हर कसम मिलाने से जो कसम बनती है. 

Friday 3 June 2016

पनाह

थक गये होगे तुम,
आओ मेरी पनाहो में बैठो.
चाहो तो काट लो कुछ पल आराम के,
आओ प्यार की छाँवो मे बैठो.
यकीन रखो साथ देंगे तेरा हम
साये की तरह,
तेरे अपने है हम ना समझ
पराये की तरह..
आँखें तेरी चुमके आ
अपने सपने तेरी आँखों में भरदूँ,
टूटे तेरे सपनों को
अपना घर दूँ...
मैं तुम्हें यूँ ही निहारता हूँ
तुम हो जाओ मेरे गाँव मेँ ...
आओ बैठो कुछ पल ....
माना धोखे मिले तूझे,
पर यकीन कर तेरे अपने हैं हम,
जिसने दम तोड दिया है,
वही सारे सपने है हम.
थाम लो वफा की डोर ये,
तू भी तो है वफा की चाह में ...
आ जाओ मेरी पनाह में ..

Wednesday 1 June 2016

STARRY NIGHT


They have been with me like my own,
The glittering, shining stars above.
Talking to me the whole night,
Teaching me what's wrong, whats right.
They have given me shelter
When I was a homeless boy.
Filled with suffering
Far from Joy.
I was talking to them
holding my head up,
With tears flooding my eyes,
Why's this happening to me,
Is it my fault?
I tried to control myself
As my tears rolled down my cheeks.
Watching the city falling asleep.
I look up for the answer
Since I've heard somewhere,
That God lives in the sky
Far away from here
The night was so starry
So beautiful and bright.
Million of stars were shining,
Like diamond floating in the sky.
Crested and curled, topaz red
Yellow and white,
high above,
As if they were playing together
When I felt a blow hitting my face
As if it was saying :
We were always with you in your pace.
Stars started to shine even more
Gathering together like waves at sea shore.
And they began talking to me
Asking me why you are so sad?
We are your friends
Look above your head .
We have been with you since your birth
You are blessed with our blessings
You are our special child living on earth.
We know your pain
And all your secrets .
We are here for you , mate .
Others may have daytime for living
But we are your family
and this starry night is all yours.
We will always be with you
Protecting you from all the troubles .
Since that very moment
I have been talking to them every nigt
Shared all my secrets
I have gathered in my heart...

Thursday 3 March 2016

Ek Dua Tum Mango

Ek dua tum mango,
Ek mannat meri ho..
Do rooho ke milane me,
Khuda na kare koi deri ho..
Har ibadat Ki Ata
Karta kubul tu mere khuda,
Un dua me sumar
kubul dua ye meri ho..
Mil jaye wo hatheli
Jinki lakiro pe ho naam mere,
Judi jisse ho dil ke dhage,
Jisse Jude ho khusiya tamam mere..
Najar jaye jaha tak mere
Mere mehbub
Gali wo Teri ho..
Ek dua to mangna,
Ek mannat meri ho...

Har Chehre Me

HAr chehare me hum chehra tera dekhte hai...
Pyar ki wo hasin kashish dekhte hain,
Bewafai ka wo shama dekhte hain...
Yun to pyar k hai kayi mayne zindagi me...
par hum khud ko usme fannah dekhte hain...
Harpal rahe wo sath mere,
jud jaye do dilo k naseeb aise..
sapno me bhi tumse dur na ho wo jaha dekhte hai...
Dhadkano me karte hai mahsus use hi..
Use hum har jarre ke darmiya dekhte hai..
mana k hai wo dur humse abhi par,
jab v pukarte hai dil se to,
pass use apne yaha dekhte hain...
Yeh sab hai sirf kahne ki baat,
khud ko kar de jo mohhbbat me fannah..
Dosto, ab wo pyar log kahan dekhte hain... :)

Friday 19 February 2016

मासूमियत के तेरे



मासूमियत की तेरे हर राज जानते हैं,
होठ तेरे जो ना कहते हम
वो हर अल्फाज जानते हैं।
नाजो अदा से अपने
घायल किया जो हमको,
कितने टुकडो में टुटा दिल ये मेरा ,
जालिम खबर क्या तुमको।
झुठा था प्यार तेरा ,
ये बात जानते हैं ।
मासूमियत की तेरी
हर बात जानते हैं।
बोलते रहते तुम
और हम सुनते रहे ।
हर एक झुठ , हर एक फरेब से
नजर में मेरी और तुम गिरते रहे ,
बेहयायी पर अपने तुमको है कितना
हम नाज जानते हैं।
मासूमियत के तेरे हर राज जानते हैं।
हमारी शराफत को तुम बेवकूफी समझ ,
हमें और तडपाते रहे  ।
मर गये हम तेरी संगदिली से,
और कब्र पर तुम मेरे
तुम अपनी जीत का जश्न मनाते रहे ।
जानते हैं बेहया से हया की उम्मीद बेईमानी है,
हर अदा में टपकता हो फरेब
उससे वफा ए उम्मीद बेईमानी है  ।
फिर भी तुझे ऐ संगदिल
खून अपना किया था माफ जानते हैं ।
मासूमियत के  तेरे
हर राज जानते हैं। ।।।

Thursday 18 February 2016

NISHAN APNE KADMO KE

Kyu chale auro ke bane nishano pe,
Ek din sari dharti apne
Kadmo ke niche la denge hum.
Pehchan bane un pairo ke nishano ko,
Phoonk bhar se uda denge hum.
Abhi nhi par ek din sapne
Pure hone hi hai humare,
Hunar se apne duniya
Hila denge hum.
Kab tak rokegi tu kismat Hume,
Tujhe hi goli deke
Sula denge hum.
Irade mat puchh tu yaar humse,
Ek din is Suraj ko bhi
Topi pehna denge hum...
BAs ek mauka Milne do,
Sapno ko sachhai ke pankh lagne do.

Wednesday 17 February 2016

Mere Mehbub

दिलों से खेलने का बखूब
हुनर उनमे है ।
हुस्नो अदा कयामत सरीखा
कहर उनमे है ।
सादगी से अपने कत्ल किये है हजारों ,
ना जाने कितने दिवानों का बशर उनमे है ।
भीड में भी लगते खास वो कितने ,
शहर में है वो
या सारा शहर उनमे है ।
इशारो और अदाओं के काफिर है जमाना ,
मदहोश कर दे किसी को भी
मैखानो के माफक नजर उनमे है ।
यूँ तो है रकीबो से घिरे है वो लेकिन
फिर क्यों तन्हा रह जाने का भी डर उनमे है ।

Aye Zindagi

कुछ पुछता मैं तुझसे ऐ जिंदगी ,
जो पहले था मै
क्या अब भी वहीं हुँ ?
क्या बदला इन सालों में
के वो नींद सुकुन की अब आती नहीं ,
पा लिया अब जब मकसद जिंदगी का
फिर क्यों वो खुशी चेहरे पर जगमगाती नही?
सब कुछ तो वही है
वही दुनीया वही सपने वही अपने ,
किस दोराहे पर छोड आया मै खुदको ,
किस मोड पर खो दिया मुझे सबने ?
पुछता तुझसे मै ऐ जिंदगी
बता, जो मैं पहले था ,
क्या अब मैं वो नही हुँ ?
पहले तो आती थी बेवजह की हँसी ,
अब मुस्कुरायें भी तो लगता
खुद पे एहसान कर रहा हुँ ।
ऐसी ही खुशनसीब जिंदगी तो चाही थी मैने, अब जीने से ही क्यो डर रहा हूँ?
सपने जब जाग गये
तो ऐसा क्यों लग रहा मै सो रहा हूँ ,
सितारों से भरी खुशनसीब जिंदगी मे भी मै,
अंदर ही अंदर क्यों रो रहा हू्ँ?
पुछता हूँ मैं तुझसे जिंदगी ,
बोल क्या मैं सही हुँ ?

Monday 15 February 2016

PYAR KHARIDNA CHAHTA HOON MAIN

Pyar kharidna chahta hoon main,
Bolo tum daam kya loge?
Sauda kar ke dekho mujhse bhi tum,
wada hai,  munafa paoge.
Dildar bankar jaha sab kharidar baithe hain,
Jajbato ka sauda jaha sare bazar hai hota,
Humne to ishq ko kaudiyo ke bhav bikte dekhe hain .
Boli lagti jaha wafaon ki, masum sa sapna jaha taar taar hai hota.
Kharida, istemal kiya, fir jab mann bhar gaya,
pairo me pade jute kai jaise ,
purana hone par mehbub bhi badal diya.
mujhe b chahye ek mehbub sun dukandar tu,
Mujhe b koi achhi si chiz dikhaoge?
Pyar kharidna chahta hu main,
Bolo tum kya daam lagaoge ?
Kosish karunga uski wafadari bhi kharid saku,
Bechna pade khud ko, to wo b manjur mujhe,
Mehanga hoga sauda , Par usse jyada din rakh saku .
Mana gareebo ki kismat me pyar nahi hota hai,
Pa ke aisa muflish
kismat bhi apni kismat par rota hai.
Par daam hai ab pass mere bhi,
ab mai bhi pyar ka kharidar hoon,
Lo mai bhi aa gaya purane bandiso se bahar,
sare bazar mai bhi , boli lagane ko taiyyar hu.
De raha hoon tumhe keemat puri,
gurantee chahye mujhko
tum bhi bewkuf nahi banaoge ?
Pyar kharidna chahta hu main,
Bolo kya daam lagaoge ?

Thursday 21 January 2016

LETS KISS...


Looking to your eyes,
deep inside,
Pulling you closer and closer,
Clinching you under my grip.
Sensations running through our bodies.
I am wrapping my arms around your hips..
now come close
Close to me darling,
So that our bodies
and eyes can meet..
While holding your face
in my hands,
I am slowly putting my lips
on your lips..
It feels so amazing dear,
so just close your eyes,
AND LETS KISS.....

Wednesday 20 January 2016

Baato se nahi
Irado se hoti hai Mohbbat..
Wado se nahi
Saugato se hoti hai Mohbbat..
Kise kya malum
kis bala ka naam hai yeh ishq ,
chhuda de ye sansar ye sara
bana de ye jogi aur peer..
Kab dari hai duniya se
aajmaisho se kab dari hai yeh Mohbbat..
Pal do pal ki baat nahi,
Saat janmo ki baat hai yeh,
Samjho na bas katra hai,
khud me hi puri qaynaat hai yeh Mohbbat..
Dhoop me kabhi pighali
to chhaon me kabhi jali hai ye mohbbat..
Duniya ki aajmaiso se
kab bhala dari hai ye mohbbat..
Aashiq wo nahi jo
soch samajh kar pyar karte hai,
Ishq ki aag me jalte ye parwane,
apni shamma ka
janmo janm intejar karte hai.
Jismo se nahi
Jajbato se hoti hai yeh mohbbat,..
Samjho to bas wade
warna zindagi ka saar hai ye mohbbat..

EVEN WHEN....

Even when the sun loses its shine,
And the world becomes dark…
Even when there is no ray of light left,
Not even a single spark…
I will light myself  Just to assure
 that you can see,
That I would never demand anything dear,
Not even you to love me.  

Even when all mountains crumble
And the whole earth would quake…
Even when all the oceans rumble
And lose its waves…
I will offer you my hand
Just to assure that you can overcome
I will always stand beside you
No matter if the circumstances are troublesome
 
Even when the sun starts to round the earth
And everything turns upside down…
Even when flowers and forests lose its colors
And there isn’t a single beauty left in town…
You will always remain the one for me
Cause I never learned to think anything besides you
Whether you believe me or not...  

Even when I fail one or a million times
Even when you break my heart
I would not mind  It would be pleasure
To let my heart be broken by you
However, my love for you will remain  Strong, eternal and true…
 
Even when it takes infinity  Or more than a million infinities
To reach out for your love  Even when you hide high upon sky
Or much more above  I will reach out to you somehow
Cause there is nothing that stops me
Nor infinity, a million infinities, nor a million skies…

Monday 11 January 2016

Will You Still Love Me??





These days are so sweet,
and nights are so bright,
with you my future clear,
sunny, happy and right...
you are giving me your care and love,
more than i had ever thought,
more than i ever deserved.
But many years from now,
your love for me will remain the same?
will you still love me this much,
will you still remember my name?
many years from now ,
when i will have wrinkle on my face,
my hairs will turn gray,
and i will become toothless,
will you still see that beauty within me?
Tell me ,
Will you still love me?
many from now,
The shoulders which carries you become weak,
when i couldnt even able to stand on my feet,
Tell me when you will still love me?
will you still remain thus sweet?
Many years from Now,
what if i wont have these luxury,
beauty and fame,
Will you still be my side ?
will you still remember my name?
Nothing will remain permant,
money , beauty, luxury, nothing at all..
Love is something that dont need these things,
It only deals with Soul.

kuchh bikhare hue sapne

BAste hai kv jo aankho me sapne,
Wo tut ke inme chubhte hai...
Na jane kyu khusiyo ki rahe,
Humpe aake mudti hai...
Koi nahi jise dard ka haal sunaye hum...
Kitne sailab hai ghumo k dil me,
Kisko yaha dikhaye hum..
Muthhi bhar thi khusiya jo ab,
rait k jaise hath se chhuti hai...
Aankho me the jo sapne sare....
                  Ek lamhe marti sau bar..
Hume yeh viraniya hai...
In AAnkho me basti na jane,
kitni dard bhari kahaniya hai,
par kise hai parwah yaha,
jo hume apna banayega...
haan magar mere janaje pe wo,
ek phool lekar jarur,
jhoota apnapan dikhane aayega........